Add To collaction

तेरे नाम इक खत लिखना चाहता हूं!

तेरे नाम इक खत लिखना चाहता हूं
उस सुबह जब शायद कभी मेरी शाम ना हो
तेरे नाम इक खत लिखना चाहता हूं
जिस पल मेरे लबों पर, तेरे सिवा किसी का नाम न हो।

पहले लिखूंगा हे प्रिय! तुम बस इतना ही पढ़ना
थोड़ा कोरा कागज होगा, मगर तुम खुद ही समझना
आगे कुछ शब्द नीरे होंगे, मेरे अश्रु कहीं गिरे होंगे
तुम अपने हृदय में देखना, हृदय की बात पढ़ना।

बीच में बस कुछ भाव होंगे, बाकी पन्ना रिक्त होगा
तुम मन की आंखो से देखना, शब्दों से विरक्त होगा
नीचे लिखा होगा तुम्हारा अपना, आगे खुद समझ लेना
कहीं कुछ और न लिखा होगा, तुम भाव मेरे पढ़ लेना।

तेरे नाम इक खत लिखना चाहता हूं
ताकि सारे जज्बात इक कागज पर उतार दूं
तेरे नाम इक खत लिखना चाहता हूं
कलम की स्याही में तेरा प्रेम भर, संवार दूं।

#MJ
मनोज कुमार "MJ"

#लिखे_जो_खत_तुझे

   10
11 Comments

Ankit Raj

15-Oct-2021 11:17 AM

Nice👍

Reply

Swati chourasia

14-Oct-2021 01:31 PM

Very beautiful 👌

Reply

Thanks

Reply

🤫

14-Oct-2021 01:03 PM

बहुत खूब

Reply

Thanks

Reply